Dastak Hindustan

सोनभद्र के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय चतरा मे निबन्ध एवं चित्र कला प्रतियोगिता का किया गया आयोजन 

सोनभद्र से विवेक मिश्रा की स्पेशल रिपोर्ट

सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):-  गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निर्देश के क्रम मे जिला प्रोवेशन अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा के नेतृत्व में बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजनान्तर्गत चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय चतरा सोनभद्र मे किया गया।

विद्यालय में अध्ययनरत 96 बालिकाओ द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमे चित्रकला प्रतियोगिता में प्रिया कुमारी कक्षा- 7 प्रथम स्थान, सोनम कुमारी कक्षा -7 द्वितीय स्थान और प्रतिमा कक्षा -8 तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं निबंध प्रतियोगिता में शिवसोनी कक्षा 7 प्रथम स्थान, रेनू कक्षा 7 द्वितीय स्थान और आरती कक्षा 7 तृतीय स्थान प्राप्त की ।

जिन्हें बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजनान्तर्गत स्मृति चिन्ह एवं लेखन सामग्री का वितरण कर प्रोत्साहित किया गया तथा बेटियां अपनी प्रतिभा से देश का नाम रोशन करने में अहम भूमिका निभा रहीं है। इस योजना का उद्देश्य बेटियों की शिक्षा, सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है। थाना पन्नूगंज टीम द्वारा टोल फ्री नम्बर 181,1098,112,1076,1090, और गुड़ टच, बैड टच के बारे जानकारी दी गई ।

संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक द्वारा बताया गया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का मुख्य उद्देश्य कन्या भू्रण हत्या को समाप्त करना, समान लैंगिक अनुपात स्थापित करना, बाल विवाह की कुप्रथा को रोकना, बालिकाओं के स्वास्थ्य व शिक्षा को प्रोत्साहन देना, बालिकाओं को स्वावलंबी बनाने में सहायता प्रदान करना, बालिका के जन्म के प्रति समाज में सकारात्मक सोच विकसित करना।

जिसमें समाज में कुरीतियों को समाप्त किया जा सकें। कार्यक्रम का संचालन करते हुए महिला शक्ति केंद्र से जिला समन्वयक साधना मिश्रा द्वारा घरेलू हिंसा, दहेज़ उत्पीड़न, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य /kovid-19, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

मौके पर जिला बाल संरक्षण इकाई से ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे, जिला समन्वयक सीमा द्विवेदी, स्नेहलता वार्डेन, अध्यापिका निशा राय, रोहिणी त्रिपाठी, अंकिता मौर्या, कीर्ति सिंह, रचना सिंह, अस्मिता यादव एवं प्रमोद कुमार व बालिकाएं रही उपस्थित ।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें  

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *