Dastak Hindustan

बिहार ट्रेन हादसे में गई सदिया के एक परिवार की जान- मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा

 बक्सर (बिहार):- रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर नॉर्थ ईस्ट सुपरफास्ट ट्रेन के 21 डिब्बे पटरी से उतरे वहीं चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना पर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, “इस घटना में सदिया के एक परिवार की जान चली गई है।

शवों को लाने का काम जारी है। जो लोग घायल हैं उनके लिए सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं। बिहार सरकार भी जितना अच्छा हो सकता है उतना अच्छा इलाज उपलब्थ करवाने का काम कर रही है।”

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल रात बक्सर में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन के 21 डिब्बे पटरी से उतरने के बाद मरने वाले लोगों के परिवारों को 4-4 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

बक्सर जिले के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर नॉर्थ ईस्ट सुपरफास्ट ट्रेन के 21 डिब्बे पटरी से उतर जाने के बाद बचाव और राहत कर्मी ट्रैक को साफ करने के कार्य पर लगे हैं। दुर्घटना में 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।

बक्सर के रघुनाथपुर स्टेशन के पास नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन (ट्रेन संख्या 12506) के 21 डिब्बे पटरी से उतरने के बाद घायल यात्रियों को ब्रह्मापुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। हादसे के बाद बचाव और राहत कर्मी ट्रैक को साफ करने के कार्य पर लगे हैं। इस घटना में 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं। मरने वालों की संख्‍या बढ़ सकती है।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कल रात रघुनाथपुर में कामाख्या-बाउंड नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस के 21 डिब्बे पटरी से उतरने के बाद परिचालन बहाली कार्य और बचाव कार्यों का निरीक्षण किया। उन्‍होंने कहा कि भयावह दृश्य है।

बिहार में बक्सर और आरा के बीच रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद रेलवे की ओर से हादसे में मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाने के निर्णय लिया गया है। घायलों को 50-50 हज़ार रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया गया है।

रघुनाथपुर में हुए ट्रेन दुर्घटना मामले में अब साजिश की बू सामने आने लगी है। मौजूदा हालात को देखते हुए रेलवे ने इसकी आशंका भी जताई है और उच्चस्तरीय जांच का आदेश भी दे दिया है। फिलहाल प्राथमिक जांच के दौरान रेल पटरियां कई जगहों पर टूटी मिली हैं। पटरियों से छेड़छाड़ की आशंका जताई जा रही है।

इस पूरे मामले पर अब पूर्व-मध्य रेलवे के जीएम तरुण प्रकाश ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। मीडिया से मुखातिब होते हुए पूर्व-मध्य रेलवे के जीएम ने कहा कि इस तरह के होने वाले हादसे की जांच का रेलवे का अपना तरीका है। हम पहले इसकी जांच करेंगे। उन्होंने बताया कि जल्द ही परिचालन को सामान्य कर लिया जाएगा। दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन की तरफ से एक क्रेन आई है। इसके बाद पीछे से भी दो क्रेन आई है। इन क्रेनों की मदद से ट्रेन को पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है।

जिन बोगियों को नुकसान पहुंचा है, उन्हें साइड किया जाएगा। जल्द ही उम्मीद है कि यह काम पूरा हो जाएगा। जो यात्री आगे सफर जारी रखना चाहते हैं, उनके लिए भी इंतजाम किया गया है। बताया जा रहा है कि दुर्घटना से ठीक पहले जब ट्रेन ट्रैक से गुजर रही थी। इस दौरान बोगियों को डिरेल होने से पहले एक जोरदार आवाज सुनाई दी थी।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *