वराणसी ब्यूरो :-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन सेवा भारती समिति, काशी प्रांत के द्वारा कोरोना काल से निरंतर चिकित्सीय सेवा को बढ़ावा दिया जा रहा है । ऐसे में अब सेवा भारती के पास अपना स्वयं का सचल चिकित्सा वाहन उपलब्ध है, जिसके माध्यम से सेवा भारती से जुड़े चिकित्सक आने वाले दिनों में प्रत्येक सप्ताह के पांच दिनों तक काशी व उसके आस पास के जिलों को चिकित्सा सेवा प्रदान करेंगे । उक्त चिकित्सा वाहन ऑक्सीजन सिलेंडर एवं जीवन रक्षक दवाईयों से युक्त होगा राष्ट्रीय सेवा भारती काशी प्रान्त के अध्यक्ष राहुल सिंह जी ने बताया कि यह वाहन लैंको अनपरा पावर लिमिटेड, सोनभद्र के द्वारा प्रदान की गई है।
सेवा भारती समिति काशी प्रान्त द्वारा इसका संचालन किया जाएगा । चिकित्सकीय सुविधा नैशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन एवं सेवा भारती काशी प्रान्त से जुड़े अस्पतालों के सहयोग से किया जाएगा ।नवरात्र के प्रथम दिन पूजन के साथ शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारती गौ सेवा संयोजक श्रीमान अजीत प्रसाद महापात्र, काशी प्रांत प्रचारक श्रीमान रमेश जी एवं प्रांत अध्यक्ष श्रीमान राहुल सिंह के द्वारा पूजन के पश्चात किया गया ।
इसके पश्चात विवेकानंद नगर, लोहता क्षेत्र में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें उचित चिकित्सकीय परामर्श के साथ साथ दवा का वितरण भी किया गया । इस दौरान कार्यक्रम में डॉक्टर विशम्भर जी, डॉक्टर संजय गर्ग जी, सी ए हरि नारायण बिसेन, समाज सेवी श्री संजय गुप्ता, संगठन मंत्री श्री सिंह पाल जी, श्री कैलाश अग्रवाल जी , श्रीमती मीना चौबे जी के साथ साथ अनेक बन्धु व भगिनी उपस्थित थे।