प्रयागराज ब्यूरो:- प्रयागराज के बाघंबरी मठ को मिला नया महंत, बलवीर गिरी बाघंबरी मठ के नए महंत के रूप मे घोषित किए गए। 13 अखाड़ा के प्रतिनिधियों ने की चादर पोशी, निरंजनी अखाड़ा के आचार्य ने चादरपोशी की घोषणा की महामंडलेश्वर कैलाशानंद ने चादर पोशी की घोषणा की कार्यक्रम में बड़ी संख्या में साधु संत रहे मौजूद ।