फतेहपुर (उत्तर प्रदेश ) :- फतेहपुर जिले के थरियांव थाना अंतर्गत सुखपुर निवासी बबलू के साथ भागने का परिजन जता रहे आशंका परिजन ने कहा जेवर की ललाच में लड़की को भगा ले गया इसमें चित्रकूट जिले के रैपुरा थाना अंतर्गत घरघना गांव के लड़के सिद्धार्थ यादव का भी हाथ है मेरी लड़कों को जान का खतरा है । परिजन ने कहा बबलू नाम का लड़का मेरी लडकी से मिलता था और लड़की भगा के रिश्तेदारों के यहां छोड़ दिया है। अब देखना ये होगा पुलिस इसमें क्या कार्रवाई करती है।