Dastak Hindustan

लखीमपुर कांड पर PM को संजय सिंह की चिट्ठी, AAP सांसद संजय सिंह ने पीएम मोदी लिखा पत्र

लखीमपुर (उत्तर प्रदेश):- लखीमपुर खीरी की घटना पर विपक्ष उग्र रूप से उत्तर प्रदेश सरकार और प्रशासन पर सवाल उठा रहा है. पीड़िता परिवार तक पहुंचने की कोशिश में लगे तमाम विपक्षी नेताओं को हिरासत में लिया गया है. इस बीच आम आदमी पार्टी के नेता और सांसद संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पीड़ित परिवार से मिलने की मांग की है. इस बाबत संजय सिंह ने पीएम मोदी को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा- माननीय प्रधानमंत्री जी,समाचार माध्यमों से पता चला है कि आप “आजादी का अमृत महोत्सव” मनाने तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं। आपका यह दौरा ऐसे वक्त में हो रहा है जब उत्तर प्रदेश के 24 करोड़ लोग अकल्पनीय दुख, सदमे और शोक में डूबे हैं। यहां सता के नशे में डूबे आपके मंत्री अजय मिश्रा की गाड़ी से छह निर्दोष किसानों को रौंदकर उनकी निर्मम हत्या कर दी गई। दुनिया के सबसे आतताई तानाशाहों के शासन काल के अध्ययन में भी किसी सरकार द्वारा अपनी जनता पर ऐसे क्रूर अत्याचार और हत्याओं का कोई ब्योरा ढूंढने से भी नहीं मिलता। सारा देश और खासकर उत्तर प्रदेश शोक और सदमे में गहरा डूबा है। निर्दोष जनता पर सरकार द्वारा ऐसे अकल्पनीय अत्याचार के बाद आप कैसा महोत्सव मनाने उत्तर प्रदेश आ रहे हैं? जो आजादी का अमृत महोत्सव मनाने आप आ रहे हैं उसमें आप किस आजादी की बात करेंगे जबकि आपके सामने प्रत्यक्ष प्रमाण है कि सरकार अपनी जनता पर ऐसा क्रूर अत्याचार कर रही है जैसा अंग्रेजों की गुलामी के दौरान भी नहीं हुआ? यह आपका अमृत महोत्सव ऐसे किस अमृत की वर्षा कर रहा है जिसमें देश के अन्नदाता की रौंदी हुई लाशें सड़कों पर बिछी हैं और गांवों में मौत का सन्नाटा फैला हुआ है? जिस जनता ने वोट डालकर आपको अपना प्रधानमंत्री चुना उसके साथ ऐसे भयानक अन्याय और अत्याचार के समय आप कैसे कोई महोत्सव का आयोजन कर सकते हैं?देश के संविधान का अनुच्छेद 75 (3) यह कहता है कि आप का मंत्रीपरिषद सामूहिक रूप से संसद के जरिए इस देश की जनता को जवाबदेह होगा।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *