Dastak Hindustan

वराणसी के लोहता थाने पर पीस कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न

वराणसी ब्यूरो :- थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह ने कहा कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए शांति सौहार्द से मनाए त्योहार क्षेत्र में दशहरा एवं दुर्गा पूजा त्योहार के दौरान मंगलवार को लोहता थाना परिसर में शांति और सौहार्द बनाए रखे कमेटियों के अध्यक्ष, सदस्यों और सम्भ्रांत लोगों के साथ पीस कमेटी की बैठक थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुयी।शांति समिति की बैठक में थानाध्यक्ष ने बताया कि कोविड 19 की गाइडलाइन सख्ती से पालन किया जाएगा,मूर्ति पंडाल स्थल व रामलीला स्थान पर कोविड के नियमों का पालन करते हुए आयोजन किया जाएगा,किसी प्रकार का कोई हादसा व विवाद न हो, इसलिए आयोजक एवं मंदिर के कमेटी के लोग अपना वोलेंटियर रखें ,पुलिस से जो भी आपकी अपेक्षाएं होंगी वह पूरी की जाएगी।कमेटी वोलेंटियर जिम्मेदार आदमी को रखें डीजे व जुलूस निकालने के विषय मे थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी डीजे व जुलूस पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है आगे इस पर कोई आदेश आएगा तो आप लोगो को सूचित किया जाएगा तथा कोई नई मूर्ति नही रखी जायेगी। बैठक में रामिलीला कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष पंडित रमाकांत शुक्ला( ब्यास) कन्हैया लाल सेठ, रजनीश कांत शुक्ला, सुरेश श्रीवास्तव,किसान सिंह, विनय कुमार मिश्रा,नीरज मिश्रा,परमानंद सिंह,दीपक श्रीवास्तव, मैनुद्दीन अंसारी,अकरम अंसारी, शहाबुद्दीन सहित की लोग उपस्थित थे।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *