नई दिल्ली ब्यूरो:- भारत में 24 घंटे में 18346 नए कोरोना केस मिले है,24 घंटे में 263 मरीजों की कोरोना से मौत हुई देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 33853048 है तथा देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2,52,902 दर्ज हुई है देश में कोरोना से अब तक 4,49,260 मौतेंं भी हो चुकी हैं।