नई दिल्ली:- जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज और करेंट अफेयर्स की बेहद जरूरत होती है। इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी बैंकिग रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं।
ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं जिनके बारे में शायद आपने पहले कभी ना सुना हो। आपसे अनुरोध है कि आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उसका जवाब दें। हालांकि हमने सभी सवालों के जवाब नीचे दिए हुए हैं आप उन्हें कहीं नोट करके रख सकते हैं।
सवाल 1 – बताएं आखिर वो कौन सी चीज है जिसे हम देख सकते हैं पर छू नहीं सकते
जवाब 1 – दरअसल, हम सपने देख सकते हैं पर उसे छू नहीं सकते हैं
सवाल 2 – पांच अक्षर का मेरा नाम उल्टा सीधा एक समान बताओ वह क्या है
जवाब 2 – इस पहेली का सही जवाब है ‘मलयालम’ शब्द
सवाल 3 – बताएं आखिर वो कौन सा पक्षी है जिसकी आवाज सबसे मधुर होती है
जवाब 3 – दरअसल कोयल ही वो पक्षी है जिसकी आवाज सबसे मधुर होती है
सवाल 4 – क्या आप जानते हैं कि आखिर वो कौन सा शब्द है जिसमें फूल मिठाई और फल तीनों आते हैं?
जवाब 4 – बता दें कि वो शब्द है गुलाब जामुन जिसमें फूल मिठाई और फल तीनों आते हैं।
सवाल 5 – बताएं आखिर ऐसी कौन सी चीज है जिसे लोग खाने के लिए खरीदते हैं पर खाते नहीं हैं
जवाब 5 – दरअसल प्लेट और चम्मच वो चीज है जिसे लोग खाने के लिए खरीदते हैं पर खाते नहीं हैं
सवाल 6 – बताएं दुनिया की इकलौती ऐसी कौन सी चीज है जो धूप में नहीं सूख सकती है
जवाब 6 – दरअसल दुनिया में पसीना वो इकलौती ऐसी चीज है जो धूप में नहीं सूख सकती है