नई दिल्ली:- जब लंबी दूरी की ट्रेन यात्रा की बात आती है तो आम आदमी आमतौर पर स्लीपर कोच में सीटें बुक करता है। कई लोग एसी कोच में सफर करना चाहते हैं। लेकिन हर कोई टिकट नहीं खरीद सकता है।
इसी तरह गरीब रथ जैसी ट्रेन में आप कम टिकट पर एसी कोच में सफर कर सकते हैं। लेकिन सुपरफास्ट ट्रेनों में भी आप कम पैसे में एसी कोच में सफर का मजा ले सकते हैं। दरअसल आपको कम पैसे में ट्रेन के एसी कोच में सफर करने की इजाजत दी गई है। रेलवे की इस सुविधा के बारे में शायद आपको भी पता न हो।
ट्रेन में एक एसी कोच है। जिसका टिकट आप को परवडेगा। रेलवे का यह कोच 3E है जिसे थर्ड एसी इकोनॉमी कोच कहा जाता है। थर्ड एसी कोच की तुलना में यहां टिकट कम है। भारतीय रेलवे ने 2021 में ही एसी-3 इकोनॉमी की सुविधा दी है।
3E कोच में थर्ड एसी कोच जैसी ही सुविधाएं होती हैं। हर सीट के लिए अलग एसी डक, बॉटल स्टैंड, रीडिंग लाइट, चार्जिंग जैसी सुविधाएं हैं। बेडशीट और कंबल भी उपलब्ध हैं। 3E कोच और थर्ड एसी कोच में सिर्फ सीटों का अंतर होता है।
थर्ड एसी में 72 सीटें होती हैं। एसी-3 इकोनॉमी में 83 सीट यानि 11 सीटें अधिक होती हैं। IRCTC की वेबसाइट पर बुकिंग के समय स्लीपर कोच के बाद 3E कोच के रूप में विकल्प आता है। आप इस कोच का चयन करके इसके लिए टिकट बुक कर सकते हैं।