नई दिल्ली:- मकीन चटपटी भुजिया का नाम लेते ही सबके मन में एक ही ख्याल आता है लेकिन उसी हल्दीराम भुजिया कंपनी को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दरअसल भुजिया बनाने वाली हल्दीराम बिकने जा रही है।
टाटा कंज्यूमर प्रोडेक्ट्स के साथ इसको लेकर डील चल रही है। वर्षों पुरानी रिटेल चेन कंपनी हल्दीराम अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए कई कंपनी से बात कर रही है। हालांकि अभी किसी के साथ फाइनल बातें नहीं हुई है।
साल 1937 में शुरु हुई नमकीन और चटपटी भुजिया और मिठाइयों की रिटेल चेन कंपनी हल्दीराम अपनी हिस्सेदारी बेचने वाली है। जिसके लिए वो कई प्राइवेट इक्विटी फर्म से बात कर रही है।
इसी सिलसिले में हल्दीराम कंपनी की टाटा समूह की एफएमसीजी कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडेक्ट्स के साथ इसे लेकर बातचीत चल रही है। बताया जा रहा है कि साल 1937 में शुरू हुई नमकीन भुजिया बनाने वाली कंपनी हल्दीराम की हिस्सेदारी टाटा समूह खरीद सकती है।
रॉयटर्स की खबर के मुताबिक हल्दीराम और टाटा कंज्यूमर के बीच इस डील को लेकर बातचीत चल रही है। बताया जा रहा है कि हल्दीराम की 51 प्रतिशत शेयर टाटा खरीदने के लिए कंपनी से बात कर रही है। हल्दीराम की ओर से इस हिस्सेदारी के लिए 10 बिलियन डॉलर यानी करीब 8,31,43,50,00,000 रुपये का वैल्यूएशन लगाया गया है।