लखनऊ,4 अक्टूबर 2021: इनरव्हील क्लब लखनऊ के गोल्डन जुबली प्रोग्राम “स्वर्णिका” का प्रारंभ संयोजक अलका बंसल व सह संयोजक डॉ वर्षा कुमार ने एसोसिएशन प्रेसिडेंट सरोज कटियार, डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन अर्चना बाजपेई द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।
सांस्कृतिक संध्या की शुरूआत वंदना के साथ हुई। इस अवसर पर गोल्डन जुबली स्मारिका स्वर्णिका का विमोचन अलका बंसल,सरोज कटियार और अर्चना अग्रवाल और एडिटर संगीता मित्तल द्वारा किया गया। समाज सेवा से जुड़ी संस्था ‘एक कोशिश ऐसी भी’ को इनरव्हील लखनऊ के द्वारा एक एंबुलेंस प्रदान की गई इसका उद्देश्य जरूरतमंदों को मुफ्त सेवा देना है।
अर्चना अग्रवाल ने ‘सोन चिरैया’ प्रोजेक्ट के बारे में बताते हुए कहा कि यह कार्यक्रम स्त्रीशक्ति,व उनकी शिक्षा व स्वास्थ्य से सम्बंधित है और लगातार महिलाओं के उत्थान की दिशा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
इस अवसर पर मधु भार्गव ,स्मृति अग्रवाल, शिखा दयाल, आशी अग्रवाल,अनुपमा ओसवाल,संगीता अग्रवाल सहित क्लब के100 से अधिक सदस्य मौजूद थे।



