Dastak Hindustan

घोरावल में श्रुतलेख प्रतियोगिता एवं स्पेल बी प्रतियोगिता सकुशल हुई संपन्न

घोरावल से रामेश्वर सोनी की स्पेशल रिपोर्ट 

सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):-  खण्ड शिक्षा अधिकारी घोरावल अशोक सिंह के निर्देशन में
आज दिनांक 27-09-2023को ब्लॉक संसाधन केंद्र घोरावल पर विकासखंड घोरावल के परिषदीय बच्चों में कंपोजिट विद्यालय से दो एवं प्राथमिक ,उच्च प्राथमिक संवर्ग से दो बच्चों के लिए श्रुतलेख प्रतियोगिता एवं स्पेल बी प्रतियोगिता एक साथ संपन्न कराई गई।

जिसमें विकास खंड स्तर पर प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक के साथ कंपोजिट विद्यालय के बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमें उच्च प्राथमिक स्तर पर प्रथम स्थान सूर्यकांत विश्वकर्मा उच्च प्राथमिक विद्यालय ढुटेर के साथ कंपोजिट विद्यालय स्तर पर अदिति गुप्ता कंपोजिट विद्यालय घोरावल ने परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इसके अलावा प्राथमिक स्तर पर अभिषेक राव प्राथमिक विद्यालय दीवाँ तथा कंपोजिट प्राथमिक स्तर पर सादिया बानो कंपोजिट विद्यालय घोरावल ने परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का गौरव प्राप्त किया पूरी परीक्षा प्रक्रिया में संबंधित विद्यालयों के शिक्षक ए .आर .पी. अखिलेश सिंह, ए. आर. पी . मिथिलेश दिवेदी ,ए. आर .पी .धर्मराज सिंह , ए .आर. पी .दीन बंधु त्रिपाठी, और एस. आर .जी .विनोद कुमार , एस. आर .जी . संजय मिश्रा ने अमूल्य सहयोग देते हुए परीक्षा सकुशल संपन्न कराया।

परीक्षक के रुप में अमृता सिंह, अशोक कुमार, दिवाकर तिवारी, संजय कुमार, प्रकाश सिंह ने भूमिका निभाई।
पूरी परीक्षा प्रक्रिया का सम्पादन ए .आर .पी .अविनाश शुक्ला ने किया।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *