प्रयागराज ब्यूरो :- महंत नरेंद्र गिरि की षोडशी का कार्यक्रम हुआ फिक्स जिसमे सभी अखाड़ों के संतों का होगा जमावड़ा तथा लगभग 8 हजार संतों के पहुंचने की उम्मीद बताई जा रही है तथा एक हजार सेवादार व्यवस्था को संभालेंगे । षोडशी के बाद मठ बाघम्बरी मे बलवीर गिरि की चादरपोशीमठ बाघम्बरी गद्दी के महंत की चादरपोशी प्रयागराज के अल्लापुर में है।