लखीमपुर खीरी(उत्तर प्रदेश):- लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया गांव में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को आना था उनके आने से पहले ही भारी बवाल हो गया। । तेज रफ्तार गाड़ी ने कई किसानों को रौंद दिया जिसके बाद कई गाड़ियां फूंक दी गईं और कार सवारों को बुरी तरह पीटा गया। बवाल के दौरान फायरिंग भी की गई। कार से कुचले गए किसानों में से चार की मौत की पुष्टि लखीमपुर खीरी के डीएम अरविन्द चौरसिया ने की। दूसरी ओर केंद्रीय गृहराज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने अपने ड्राइवर सहित चार भाजपा कार्यकर्ताओं की मौत का दावा किया है।