लखनऊ (उत्तर प्रदेश):- उत्तर रेलवे मुख्यालय से प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक मनोज कृष्ण अखौरी ने आज चारबाग स्टेशन का दौरा किया। उन्होंने डीआरएम डॉ. मनीष थपल्याल और मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ लखनऊ स्टेशन का निरीक्षण किया।
सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि सबसे पहले श्री कृष्ण अखौरी ने मिशन रफ़्तार के तहत किये जाने वाले कार्यों को परखा। इसके बाद प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक(पूर्वोत्तर रेलवे) संजय त्रिपाठी के साथ आयोजित संयुक्त बैठक में सम्मिलित हुए जिसमें मंडल रेल प्रबंधक,पूर्वोत्तर रेलवे आदित्य कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक(परि०), उत्तर रेलवे शिवेंद्र शुक्ला सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में आगामी समय में अयोध्या और इस क्षेत्र में आवागमन करने वाले श्रृद्धालुओं एवं पर्यटकों की सुगम एवं संरक्षित रेल यात्रा को लेकर चर्चा की गई।
फिर उन्होंने लखनऊ एरिया का निरीक्षण किया जिसके तहत गोमतीनगर स्टेशन का दौरा किया। लखनऊ स्थित अमौसी एवं मोहनलालगंज स्टेशन पर गुड्स के परिचालन के सम्बन्ध में निरीक्षण किया।