Dastak Hindustan

गुरुग्राम स्थित किंगडम ऑफ ड्रीम्स के बेसमेंट में लगी आग

अमृतसर ( पंजाब):- गुरुग्राम स्थित किंगडम ऑफ ड्रीम्स के बेसमेंट में आग लगी। दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमें 12 बजे इसकी सूचना मिली थी। जानकारी मिलते ही हमने मौके पर 5 गाड़ियां रवाना की थीं। आग पर काबू पा लिया गया है। अभी आग लगने के कारणों की पुष्टि नहीं की जा सकती। घटना के समय बिल्डिंग के गार्ड मौजूद थे।

गुरुग्राम को अलग पहचान देने वाले किंग्डम ऑफ ड्रीम्स के बेसमेंट में बुधवार दोपहर को आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल की पांच गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। धुआं अधिक होने के कारण आग पर काबू पाने में दिक्कत आई, लेकिन समय रहते आग बुझ जाने से एक बड़ा हादसा टल गया।

दमकल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, आग लगने की सूचना किंग्डम ऑफ ड्रीम्स के सिक्योरिटी गार्ड ने दी। जब गाड़ी मौके पर पहुंची तो गेट पर सील लगी हुई थी। मौके पर पहुंची सेक्टर-29 थाना पुलिस की टीम ने सील को तोड़ दिया और गाड़ियों को अंदर भेजकर आग बुझाने के लिए प्रयास शुरू कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि बेसमेंट से धुआं निकल रहा था। जब सिक्योरिटी गार्ड की मदद से वह नीचे पहुंचे तो काफी अधिक धुआं था जिसके कारण आग को ढूंढ पाना मुश्किल हुआ।

आग की लपटे दिखते ही दमकल कर्मियों ने आग बुझानी शुरू कर दी। गनीमत यह रही कि यह आग सीढ़ियों के नीचे ही थी जिसके कारण बड़ा हादसा टल गया। अधिकारियों ने बताया कि सीढ़ियों के नीचे कुछ पेंट के डिब्बे और बैटरी रखी हुई थी जोकि दोनों ही ज्वलनशील हैं। आग किस कारण से लगी यह कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है। इस घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *