Dastak Hindustan

उत्तर प्रदेश में अगले 14 घंटों में होगी भयंकर बारिश, गर्मी से मिलेगी राहत

लखनऊ (उत्तर प्रदेश):- यूपी (UP) में मंगलवार की दोपहर मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। प्रदेश का मौसम लगातार यू टर्न ले रहा है। आईएमडी ने बताया कि प्रदेश में मानसून का नया सिस्टम एक्टिव होने जा रहा है जो कई जिलों में अतिभारी बारिश कराएगा। प्रदेश के 14 जिलों में अगले तीन घंटों के लिए अति भारी बारिश का ओरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है। इन इलाकों में चक्रवाती बारिश के आसार हैं।

14 जिलों में होगी भयंकर बरसात का अलर्ट

आईएमडी (IMD) ने लखीमपुरखीरी, शाहजहांपुर, हरदोई, सीतापुर, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर, कानपुर देहात, बाराबंकी, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, सिद्धर्थनगर और महराजगंज में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं, अगले ढाई घंटों के लिए इन जिलों में ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जिन जिलों में उमस भरी गर्मी हो रही है। उन इलाकों के लोगों को बारिश होने से राहत मिलेगी।

गर्मी और उमस लोग बेहाल

इसके अलावा अलीगढ से लेकर चंदौली तक किसी भी जिले में बारिश के आसार नहीं है। IMD ने प्रदेश के अन्य जिलों में किसी भी प्रकार का Forecast नहीं जारी किया है। ऐसे में इन जिलों में गर्मी से अभी भी लोगों को दो चार होना पड़ेगा।

आईएमडी के ताजा अपडेट के अनुसार 4 दिनों तक होगी झमाझम बारिश

आईएमडी (IMD) के ताजा अपडेट के अनुसार, अगले चार दिनों में यानी 29 जुलाई तक कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, उत्तराखंड से सटे तराई इलाकों में बारिश के कारण बिजली गिरने की भी आशंका है। 26 जुलाई तक लखनऊ और कानपुर में भी हल्की बारिश की संभावना है। कानपुर में गंगा नदी का जलस्तर पहले से ही खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। वहीं, दिल्ली- एनसीआर में इस हफ्ते अभी तक बारिश की कोई संभावना नहीं है।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *