जयपुर (राजस्थान) :- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजस्थान के श्रीगंगानगर में रैली की। रैली के दौरान अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
राजस्थान में क्यों हो रहे हैं पेपर लीक
केजरीवाल ने कहा कि ‘राजस्थान में पेपर लीक क्यों होते हैं दिल्ली में पिछले आठ सालों में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ है। पंजाब में पिछले डेढ़ साल में कोई पेपर लीक नहीं हुआ है। राजस्थान में 14 पेपर लीक हो चुके हैं। क्यों क्योंकि राजनीति में मिली भगत चल रही है। शिक्षा के साथ कर खिलवाड़ कर रहे हैं।
बीजेपी और कांग्रेस की वजह से देश पीछे
केजरीवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश में सिर्फ दो पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस ही हैं। जिन्होंने 75 साल तक राज किया है। उन्होंने कहा कि आज हमारा देश अगर गरीब है पिछड़ा है और हमारे देश के लोग अशिक्षित हैं तो इसके जिम्मेदार इन्हीं दोनों पार्टियों की वजह से हैं।
बीजेपी-कांग्रेस के बीच मिलीभगत के आरोप लगाए
सीएम केजरीवाल ने अपनी जनसभा में कांग्रेस का जमकर विरोध किया। और पार्टी के अंदर जारी अंतरकलह पर निशाना साधा। इधर बीते कुछ सालों में राजस्थान कांग्रेस में सीएम गहलोत और सचिनल पायलट के बीच राजनीतिक प्रतिरोध खुल कर सामने आए है दोनों नेता अपने-अपने खेमे के साथ अक्सर आमने-सामने होते रहते हैं।
राजनीतिक में मिलीभगत
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पहले पेपर लीक का मुद्दा उठाया और फिर इशारे-इशारे में वसुंधरा के बहाने बीजेपी-कांग्रेस के बीच मिलीभगत के आरोप भी लगाए। केजरीवाल ने कहा राजनीतिक में मिलीभगत चल रही है।