Dastak Hindustan

संगम नगरी में खास होगा VVIP रोड कॉरिडोर

प्रयागराज (उत्तर प्रदेश):- महाकुंभ के दृष्टिगत बनाया जा रहा वीवीआइपी रोड कारिडोर देखते ही बनेगा। एयरपोर्ट के ठीक सामने इस विशेष सड़क पर 84 स्तंभ स्थापित किए जाएंगे। लगभग 525 की लंबाई में स्थापित होने वाले ये स्तंभ 84 लाख योनियों को दर्शाएंगे, जिससे सृष्टि का सार प्रदर्शित हो सकेगा। इसमें शिव के सहस्त्र नाम लिखे जाएंगे। देश-दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को ये स्तंभ आकर्षित करेंगे। स्तंभ लगाने का कार्य शुरू हो गया है।

वीवीआईपी रोड कॉरिडोर एयरपोर्ट से संगम तक के लिए बनाया जा रहा है। इस वीवीआइपी रोड कारिडोर से एयरपोर्ट और संगम के बीच की 16 किमी की दूरी ज्यादा से ज्यादा 25 मिनट में तय की जा सकेगी। एयरपोर्ट के बाहर आधा किमी की दूरी पर यह वीवीआईपी रोड कॉरिडोर बेहद खास होगा।

इस सड़क के दोनों किनारे पर जो स्तंभ स्थापित किए जाएंगे, वे विदेश का लुक देंगे। प्रत्येक स्तंभ 12.5 मीटर की दूरी पर स्थापित होंगे। इनके अगल-बगल रंग-बिरंगे सजावटी फूलदार पौधे रोपे जाएंगे। सड़क कारिडोर की रेलिंग व स्ट्रीट लाइट तथा बेंच एंटीक होगी। इसके डिवाइडर पर आकर्षक पेंटिंग कराई जाएगी।

सफेद पट्टी से सड़क बेहद खूबसूरत दिखेगी। इन स्तंभों पर सरकार 21 करोड़ 30 लाख रुपये खर्च करेगी। सरकार ने इसके निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपये की पहली किश्त जारी भी कर दिया है। इस वीवीआइपी रोड कारिडोर पर बनने वाले सूबेदारगंज आरओबी भी विशेष होगा।

एयरपोर्ट से संगम तक सड़क के किनारे कई स्थानों पर ग्रीनरी विकसित की जाएगी। मकानों, प्रतिष्ठानों व संस्थानों की दीवार तथा चहारदीवारी पर वाल पेंटिंग कराई जाएगी। इस मार्ग पर स्थित चौराहों का विशेष तौर पर सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है। इस वीवीआइपी कारिडोर के निर्माण पर सरकार लगभग 550 करोड़ खर्च कर रही है।

झूंसी में चौराहे पर लगेंगे छह स्तंभ

-इसके अलावा झूंसी में मुख्य चौराहे के किनारों पर गोलाई में छह स्तंभ लगाए जाएंगे। यहां पर ये स्तंभ 15 मीटर की दूरी पर स्थापित किए जाएंगे। चौराहे का विशेष सौंदर्यीकरण भी कराया जाएगा।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *