Dastak Hindustan

सीएम आवास के बाहर युवक ने किया आत्मदाह करने की कोशिश

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सीएम आवास के सामने युवक ने किया आत्मदाह करने का प्रयास। सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने जब तक युवक को पकड़ा तब तक वह गंभीर तरह झुलस चुका था। आननफानन पुलिसकर्मियों ने उसे सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है। राजधानी के गौतमपल्ली थानांतर्गत कालीदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास के सामने बुधवार दोपहर एक युवक ने अचानक खुद के ऊपर पेट्रोल डाल कर आग लगा ली। आत्मदाह का प्रयास करने से हाहाकार मच गया। सीएम आवास की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने दौड़ कर युवक पर लगी आग बुझाई और उसे सिविल अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस के मुताबिक आत्मदाह का प्रयास करने वाले युवक का नाम आनंद मिश्र है।  वह उन्नाव का रहने वाला है। आनंद मिश्रा ने सफीपुर उन्नाव के बीजेपी विधायक बंबा लाल दिवाकर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित ने अस्पताल जाते हुए बताया है कि विधायक उनका और उनके पूरे परिवार का लगातार उत्पीड़न कर रहे हैं। जब इस बात की कहीं भी सुनवाई नहीं हुई तो उसने परेशान होकर मुख्यमंत्री आवास के सामने सुसाइड का प्रयास किया है। गौतमपल्ली इंस्पेक्टर सुधीर अवस्थी ने बताया कि युवक को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों ने बताया है कि अरविंद 60 प्रतिशत जल गया है। फिलहाल उसका इलाज किया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार कुछ दिन पहले आत्मदाह का प्रयास करने वाले आनंद ने उन्नाव के एसपी के सीयूजी नंबर पर कॉल कर सफीपुर विधायक बंबा लाल दिवाकर को गोली मारने की धमकी दी थी। उसने कहा था कि अप्रैल का महीना चल रहा है। जुलाई महीने में सफीपुर विधायक बंबालाल दिवाकर को गोली मारूंगा और ना मार पाया तो खुद को खत्म कर लूंगा। आनंद मिश्रा ने एसपी के फोन पर बताया था कि कुछ समय पहले उसके भाई पर कुल्हाड़ी से वार किया गया था। विधायक बंबा लाल के दबाव में माखी थाना पुलिस ने रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की थी। एसपी उन्नाव के पीआरओ ने जब आनंद से प्रार्थनापत्र देने को कहा तो वह भड़ककर बोला कि कितनी बार प्रार्थनापत्र दूं। माखी थाने की पुलिस सफीपुर विधायक के इशारे पर काम कर रही है। आनंद धमकी देता है। दम हो तो विधायक को बचा लेना. इसीलिए अपनी बात सोशल मीडिया पर डाली है ताकि डिप्टी सीएम तक पहुंच सके।

ऐसी ही अन्य ख़बरें पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *