हल्द्वानी(उत्तराखंड):- उत्तराखंड में चार दिन से हो रही लगातार बारिश से नदी नाले गधेरे सभी उफान पर हैं। वहीं पर कई पुलों पर भी खतरा पैदा हो गया है। रविवार को हल्द्वानी-देहरादून स्टेट हाईवे पर चकलुवा के पास बने पुल को भी खतरा पैदा हो गया है। पानी के तेज बहाव ने पुल के दोनों पिलर क्षतिग्रस्त कर दिए है।ऐसे में यह पुल कभी भी गिर सकता है।
यात्रियों को सुरक्षित अपने गन्तव्य तक पहुंचाने के लिए मौके पर पुलिस के जवान तैनात किए गये हैं।और यातायात को डाइवर्ट करके वाहनों को गांव के अंदर से होकर निकाला जा रहा है जिसके चलते भारी जाम की स्थिति बन रही है।
बीते दिनों 7 जून को मूसलाधार बारिश के कारण हाईवे का हिस्सा बह जाने और पुलिया टूट जाने से यातायात कई दिनों तक बाधित हो गया था । पुल व सड़क की मरम्मत होने के बाद भी कल रात हुई भारी बारिश में सड़क का एक बड़ा हिस्सा फिर से भारी बारिश के पानी से क्षतिग्रस्त हो गया है
बारिश के कारण पहाड़ का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है । चकलुवा से लगी पहाड़ियों में भी कल रात भारी बारिश हुयी है। जिस कारण यहाँ स्टेट हाइवे पर बना आर सी सी पुल व पक्की सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये है।यातायात बाधित हो जाने से लोगों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। अब लोगों को रामनगर से हल्द्वानी आने जाने के लिए बाजपुर होते हुए जाना पड़ रहा है।
सड़क वा पुल का लार्खों रुपए की लागत से मरम्मत ka काम कराया गया था। लेकिन भारी बारिश के चलते एक बार फिर से पुनर्निर्माण हुई पुलिया और सड़क बरसाती नाले की चपेट में आने से टूट गये और हल्द्वानी रामनगर मुख्य रास्ता बंद हो गया है।