नई दिल्ली :- Reliance Jio का तीन महीने का मुफ़्त रिचार्ज करने का वादा करने वाला एक स्कैम मेसेज WhatsApp पर चक्कर लगा रहा है, जो हाल ही में हुई अनंत अंबानी की शादी के उत्साह के बीच असंदिग्ध यूजर्स को अपना शिकार बना रहा है। हिन्दी में लिखा यह मेसेज दावा करता है कि मुकेश अंबानी शादी के जश्न की खुशी में फ्री रिचार्ज ऑफर कर रहे हैं।
WhatsApp पर आ रहा स्कैम मेसेज कुछ इस तरह है, “12 July को अनंत अंबानी कि शादी होने की खुशी में मुकेश अंबानी जी दे रहे हैं पूरे भारत को फ्री में Rs799 वाला 3 महीने का फ्री रिचार्ज। तो अभी निचे नीले रंग की लिंक पर क्लिक करके अपने नंबर पर रिचार्ज करे।” इसके बाद “महाकैशबैक” नाम की एक संदिग्ध वेबसाइट का एक लिंक दिया गया है।
घोटाले को कैसे पहचानें?
कुछ रेड फ्लैग्स मेसेज की धोखाधड़ी वाली प्रकृति का खुलासा कर देते हैं। इसी तरह, “नीले लिंक पर क्लिक करें” का आदेश, एक अनौपचारिक वेबसाइट पर लिंक शामिल करना और इस तरह के ऑफर के बारे में कोई आधिकारिक खबर या रिलायंस जियो की ओर से कोई घोषणा न होना, व्याकरण में गलतियाँ होना, ये सब के सब के घोटाले का सीधा संकेत देते हैं।