रांची (झारखंड):- असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, “दो धर्म के लोगों के बीच में शादी होती है तो वे विशेष विवाह अधिनियम के तहत होती है। आज यहां घुसपैठिये आकर आदिवासी बेटियों से शादी कर रहे हैं। एक मुसलमान को 4 शादी करने की अनुमति है लेकिन एक मुसलमान और हिंदू की शादी के बाद आप अपने निजी कानून के हिसाब से नहीं चल पाएंगे। आपको दोनों धर्म के हिसाब से चलना पड़ेगा। इस विषय को नजर में रखते हुए हमें झारखंड के लिए कानून बनाना पड़ेगा। हमें झारखंड की माता-बेटियों का अधिकार सुरक्षित रखना पड़ेगा।”
सीएम हिमंत बिस्वा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में झारखंड में हमारी 9 सीटों पर जीत हुई, ऐसे में, जब मैं और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान यहां आए तो हमने यह निर्णय किया कि हर एक लोकसभा सीट पर जहां हमारी जीत हुई है वहां हम अभिनंदन सभा करेंगे। मैं बहुत संतुष्ट हूं कि हमारा यह कार्यक्रम बहुत अच्छा चला, कल इस कार्यक्रम का समापन है। मैंने झारखंड में गुटबाजी नहीं देखी। मैं ये नहीं कहूंगा कि इतनी बड़ी पार्टी में किसी के बीच तनाव नहीं होगा, लेकिन इस बार प्रदेश के नेताओं ने तय किया है कि यहां पार्टी की सरकार बनाना ही प्राथमिकता है।