Dastak Hindustan

गोरखपुर में राप्ती नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर

गोरखपुर (उत्तर प्रदेश):-  गोरखपुर में राप्ती नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंचा। नेपाल में लगातार बारिश होने की वजह से नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। बीते चौबीस घंटे में राप्ती नदी का जलस्तर 20 सेंटी मीटर बढ़ने से वह खतरे के निशान से 93 सेंटी मीटर ऊपर पहुंच गई है। इससे जिले के 48 गांव बाढ़ से प्रभावित हो गए हैं। उसके बढ़ने का क्रम लगातार जारी है। हालांकि नदी के उपरी हिस्से में जलस्तर घटना शुरू हो गया है।

जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने कहा, “राप्ती नदी खतरे के निशान से करीब 1 मीटर ऊपर बह रही है। करीब 48 गांव प्रभावित हुए हैं। बाढ़ से प्रभावित सभी गांवों में राशन वितरण का काम किया जा रहा है। बांधों पर नियमित पेट्रोलिंग की जा रही है। आज हमने जायजा लिया है।”

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *