नई दिल्ली:- इंडिया के वर्ल्ड चैंपियन बनने के साथ ही विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। टीम इंडिया की जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दी बधाई। वीडियो जारी कर पीएम ने टीम के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। भारत की इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम के खिलाड़ियों से बातचीत की।
भारत ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीता, फाइनल मुकाबले में साउथ अफीक्रा को हराया। कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी टीम इंडिया को जीत की बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि भारत ने 13 साल बाद T-20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया है। यह पूरे देश के लिए बहुत खुशी का मौका है।
सभी देशवासियों और हमारे सभी खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई। कोहली का अब तक करियर शानदार रहा है। उन्होंने भारत के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में यादगार पारी खेली। कोहली ने 59 गेंदों का सामना करते हुए 76 रन बनाए। इस दौरान 6 चौके और 2 छक्के लगाए। कोहली की इस पारी की बदौलत भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 176 रन बनाए। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 169 रन ही बना सकी।
ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें