नई दिल्ली:- नरेंद्र मोदी आज लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन में होगा शपथ ग्रहण समारोह होगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मोदी के साथ बीजेपी और एनडीए घटक दल के कई सांसद आज मंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह से पहले मोदी ने सभी संभावित मंत्रियों को चाय पार्टी पर बुलाया है।
वहीं, कई मौजूदा मंत्रियों का पत्ता साफ हो सकता है। वहीं कई नए चेहरों को मौका मिल सकता है। मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में सात देशों के विदेशी मेहमान शामिल होंगे। शपथ ग्रहण समारोह को लेकर दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। दिल्ली को नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया है।
सुबह सबसे पहले मोदी जी राजघाट और सदैव अटल पहुंचे, जहां उन्होंने गांधी जी और अटल जी को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वो वॉर मेमोरियल पहुंचे थे, जहां उन्होंने शहीदों को नमन भी किया था।
मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में इन देशों से मेहमान होंगे शामिल
मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव, भूटान, नेपाल, मॉरीशस और सेशेल्स के शीर्ष नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ और सेशेल्स के राष्ट्रपति वेवेल रामखेलावन को आमंत्रित किया गया है।
ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें