Dastak Hindustan

अनुपमा की गिरफ्तारी का हाई वोल्टेज ड्रामा, तोषू की बेटी को गुंडे करेंगे किडनैप

नई दिल्ली :- टीवी सीरियल अनुपमा में रविवार को तोषू अपनी बेटी को बचाने के लिए अपनी मां को जेल भिजवा देगा। यह क्राइम करते वक्त उसके जेहन में अपनी मां और बीवी किंजल की कही हर बात होगी, लेकिन बावजूद इसके वो खुद को और अपनी बेटी को बचाने के लिए यह घिनौनी हरकत कर जाएगा। अनुपमा सीरियल के 10 मार्च 2024 के एपिसोड की शुरुआत होगी अनुपमा के रिपोर्टर को लताड़ने से, जिसमें वो उसे समझाएगी कि जब हम आपकी संस्कृति का सम्मान कर सकते हैं तो फिर आपको भी हम भारतीयों के हाथ से खाना खाने की संस्कृति का सम्मान करना ही होगा।

पैसों के लिए गुंडों ने किया तोषू की बेटी को किडनैप

अनुपमा को इस तरह विदेश में भी अपनी धाक जमाते देखकर लीला और बीजी बड़ी खुश होंगी। उधर तोषू को गुंडे बताएंगे कि उसकी बेटी उनकी हिरासत में है और अगर वो अपनी बच्ची को सही सलामत देखना चाहता है तो अगले 30 मिनट में उसे उनके पैसे लौटाने होंगे। उसके पास कोई ऑप्शन नहीं बचेगा और वह लॉकर से एक महंगा नेकलेस गायब कर देगा। वह जाकर यह सेट अनुपमा के बैग में छिपा देगा, ताकि कुछ हो तो वो ना फंसे। अनुपमा अपने बेटे को बैग के पास खड़ा देख लेगी।

मां का प्यार देखकर भी नहीं पिघला पारितोष का दिल

जब अनुपमा पूछेगी कि वह यहां क्या कर रहा है तो वह कहेगा कि सुबह से काम में लगा होने के चलते उसने खाना नहीं खाया है। तब अनुपमा पारितोष को अपने हाथों से खाना खिलाएगी। मां के हाथों से खाना खाकर उसकी आंखों में आंसू आ जाएंगे क्योंकि वो जानता है कि वो उस मां के साथ गलत कर रहा है जो उससे इतना प्यार करती है। लेकिन फिर भी तोषू अपना फैसला नहीं बदलेगा और कुछ ही देर बाद यह बात इवेंट में फैल जाएगी कि एक महंगा नेकलेस सेट गायब है और पुलिस बुला ली जाएगी।

चोरी के आरोप में अनुपमा को गिरफ्तार करेगी पुलिस

पुलिस सभी लोगों को अंदर हॉल में इकट्ठा करेगी और तलाशी शुरू कर देगी। अनुपमा पूरे वक्त सबको हिम्मत देती रहेगी कि कुछ नहीं होगा और नेकलेस अभी मिल जाएगा। वह अनुज कपाड़िया से लेकर लीला और बाकी लोगों को भी इशारों-इशारों में परेशान ना होने को कहेगी। लेकिन जब चेकिंग की बारी अनुपमा की आएगी तो उसके बैग से हीरों वाला नेकलेस निकल आएगा। वहां खड़े सभी लोग हैरान रह जाएंगे और अनुपमा को भी सदमा लगेगा। पुलिस अनुपमा को गिरफ्तार करके ले जाएगी। आगे क्या होगा? अनुपमा सीरियल में आगे क्या होगा जानने के लिए पढ़िए अपकमिंग एपिसोड का स्पॉयलर अलर्ट।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *