नई दिल्ली :- घरेलू मार्केट में आज काफी अफरा-तफरी रही। इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) इंट्रा-डे में एक फीसदी से अधिक फिसल गए थे। इंट्रा-डे हाई से सेंसेक्स ने 1242.8 प्वाइंट्स और निफ्टी 345.75 प्वाइंट्स टूट गया था। मार्केट की इस भगदड़ में आज निवेशकों के करीब 1.04 लाख करोड़ रुपये साफ हो गए। दिन के आखिरी में निफ्टी 212.55 प्वाइंट्स यानी 0.97 फीसदी की गिरावट के साथ 21717.95 और सेंसेक्स 723.57 प्वाइंट्स यानी 1 फीसदी की गिरावट के साथ 71428.43 पर बंद हुआ है। निफ्टी के एफएमसीजी इंडेक्स में आज 2 फीसदी से अधिक गिरावट रही तो निफ्टी बैंक और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज डेढ़ फीसदी से अधिक टूटा है तो निफ्टी ऑटो में भी एक फीसदी से अधिक गिरावट रही।
निवेशकों ने गंवाए 1.04 लाख करोड़ रुपये
एक कारोबारी दिन पहले यानी 7 फरवरी 2024 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 389.25 लाख करोड़ रुपये था। आज यानी 8 फरवरी 2024 को यह फिसलकर 388.21 लाख करोड़ रुपये पर आ गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी आज 1.04 लाख करोड़ रुपये घटी है।
Sensex के 8 ही शेयर आज ग्रीन
सेंसेक्स पर 30 शेयर लिस्टेड हैं जिसमें से सिर्फ 8 ही आज ग्रीन जोन में बंद हुए हैं। इसमें सबसे अधिक तेजी आज SBI, पावरग्रिड और टीसीएस में रही। वहीं दूसरी तरफ आज आईटीसी, कोटक बैंक और ICICI बैंक में सबसे अधिक गिरावट रही। नीचे सेंसेक्स पर लिस्टेड सभी शेयरों के लेटेस्ट भाव और आज उतार-चढ़ाव की डिटेल्स देख सकते हैं-
524 शेयर एक साल के हाई पर
बीएसई पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसके 3945 शेयरों की आज ट्रेडिंग हुई जिसमें से 1636 में तेजी रही, 2204 में गिरावट और 105 में कोई बदलाव नहीं हुआ। वहीं 524 शेयरों ने 52 हफ्ते का हाई छू लिया और 24 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर आ गए। इसके अलावा 6 शेयर अपर सर्किट पर चले गए तो 6 शेयर लोअर सर्किट पर आ गए।