Dastak Hindustan

भारी बारिश से मुंबई-उत्तर पश्चिम भारत की ट्रेनों का शेड्यूल बाधित

अहमदाबाद (गुजरात):- कुछ दिनों में गुजरात और मध्य प्रदेश में भारी बारिश ने पश्चिमी रेलवे पर मुंबई-दिल्ली सेक्टर पर कई लंबी दूरी की ट्रेनों के शेड्यूल को बिगाड़ दिया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

नर्मदा नदी पर भरूच-अंकलेश्वर के बीच पुल संख्या 502 पर जल स्तर खतरे के निशान – 40 फीट से ऊपर पर मंडरा रहा है, इससे रेलवे यातायात बंद करना पड़ा और रद्द करना पड़ा।

सोमवार (18 सितंबर) को रद्द की गई ट्रेनों में 22953 (मुंबई-अहमदाबाद), 20901 (मुंबई-गांधीनगर वंदे भारत), (गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत), 12009 (मुंबई – अहमदाबाद शताब्दी एक्सप्रेस I), 19015 (दादर- पोरबंदर), 12933 (मुंबई-अहमदाबाद), 12931 (मुंबई-अहमदाबाद), 82901 (मुंबई-अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस), 12471 (बांद्रा टर्मिनस-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा-स्वराज एक्सप्रेस), 12925 (बांद्रा टी-अमृतसर) शामिल हैं।

वापसी की ओर, रद्द की गई ट्रेनों में 12010 (अहमदाबाद-मुंबई), 12934 (अहमदाबाद-मुंबई), 12932 (अहमदाबाद-मुंबई), 82902 (अहमदाबाद-मुंबई तेजस एक्सप्रेस), 22954 (अहमदाबाद-मुंबई), और 09172 ( भरूच-सूरत) शामिल हैं।

पश्चिम रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा कि 04711 (बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस), जिसने शनिवार को अपनी यात्रा शुरू की थी, और अहमदाबाद में शॉर्ट-टर्मिनेट हुई थी, अब मुंबई तक चलेगी।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *