नई दिल्ली :- भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और नेता बृज भूषण शरण सिंह ने ओलंपिक पहलवान विनेश फोगट पर ‘धोखाधड़ी’ से खेलों में भाग लेने का आरोप लगाया। सिंह ने कहा कि भगवान ने उसे ‘सजा’ दी, इसलिए वो टूर्नामेंट नहीं जीत सकी। विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने बृज भूषण के खिलाफ महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए थे। पूर्व WFI अध्यक्ष ने कहा, “मैं विनेश फोगाट से पूछना चाहता हूं कि क्या कोई खिलाड़ी एक दिन में 2 वेट कैटेगरी में ट्रायल दे सकता है। क्या वेट-इन के बाद 5 घंटे तक ट्रायल रोका जा सकता है?…आपने कुश्ती नहीं जीती, आप चीटिंग कर के वहां गए थे। भगवान ने आपको इसकी सजा दी है।”
विनेश फोगाट और पहलवान बजरंग पुनिया शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हो गए और इसके एक दिन बाद ही बृज भूषण ने ये बयान दिया। जहां फोगाट को आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए जुलाना से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा गया, वहीं पुनिया को अखिल भारतीय किसान कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया।