Dastak Hindustan

दुनिया में कई जगह X हुआ डाउन

नई दिल्ली :- एलॉन मस्क का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, वो शनिवार को दुनिया के कई हिस्सों में डाउन हो गया, जिससे कई दुनियाभर में हजारों यूजर्स प्लेटफॉर्म को एक्सेस नहीं कर पाए। एक घंटे से भी कम समय तक बंद होने के बाद X की सर्विस फिर से शुरू हो गई। आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट, डाउनडिटेक्टर के अनुसार, स्थानीय समयनुसार सुबह 10:28 बजे तक अमेरिका में आउटेज की 7,743 से ज्यादा रिपोर्टें दिखाई गईं। सर्विस में रुकोवट या डाउन होने पर नजर रखने वाली यह वेबसाइट यूजर्स सहित कई सोर्स से स्टेटस रिपोर्ट इकट्ठा करती है। हालांकि, ऐसा लगता है कि इस आउटेज का भारत में कुछ खास असर नहीं पड़ा है।

डाउनडिटेक्टर के इंडियन वर्जन ने बताया कि X डाउन की 260 शिकायतें मिली हैं। जब X की वेबसाइच और ऐप खोली, तो हमें कोई रुकावय नहीं मिली और एक्सेस हो गया।देश और दुनिया भर के कई यूजर्स ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर उनके सामने आने वाले व्यवधानों के बारे में शिकायत की है।

भारत में 80% उपयोगकर्ताओं ने वेबसाइट के साथ समस्या की सूचना दी, जबकि 11% यूजर्स ने अपने X अकाउंट में लॉगिन के साथ समस्याओं का सामना करने की शिकायत की।

 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *