नई दिल्ली:- भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2023 के सुपर-4 के मैच में श्रीलंका को 41 रन से हरा दिया। भारत की जीत में कप्तान रोहित शर्मा, इशान किशन, केएल राहुल, अक्षर पटेल के अलावा कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह ने अहम भूमिका निभाई।
रोहित, इशान, राहुल और अक्षर ने जहां बल्ले से टीम के स्कोर 200 के पार पहुंचाया वहीं, कुलदीप यादव ने 4 विकेट चटकाकर जीत की ओर बढ़ रही श्रीलंकाई टीम का पुलिंदा बांध दिया। वहीं जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए।
कुलदीप यादव ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 150 विकेट पूरे किए। वह वनडे इंटरनेशनल में 150 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के 81वें और भारत के 15वें गेंदबाज हैं। कुलदीप यादव के पास अब बांग्लादेश के खिलाफ मैच में रविचंद्रन अश्विन और का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा। कुलदीप यादव सबसे कम पारियों में 150 वनडे विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय हैं।
कुलदीप यादव के अलावा रविंद्र जडेजा ने भी एक रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह एशिया कप में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। रविंद्र जडेजा ने एशिया कप (वनडे फॉर्मेट) में अब तक 17 मैच खेले हैं। इसमें उनके 24 विकेट हो गए हैं। रविंद्र जडेजा ने इरफान पठान को पीछे छोड़ा। एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन हैं। दूसरे नंबर पर लसिथ मलिंगा, तीसरे नंबर पर अजंता मेंडिस हैं।