आगामी संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) से पहले जो इस वर्ष बाकू में आयोजित होगा विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने जलवायु वार्ता में स्वास्थ्य को प्रमुख मुद्दा बनाने पर जोर दिया है। WHO ने नेताओं से जीवाश्म ईंधनों पर निर्भरता समाप्त करने और स्वास्थ्य-केंद्रित अनुकूलन और सुदृढ़ता को अपनाने का आग्रह किया है। संगठन ने COP29 के विशेष रिपोर्ट में बताया कि जलवायु परिवर्तन और स्वास्थ्य को अलग-अलग देखने के बजाय उन्हें एकीकृत दृष्टिकोण से देखने की जरूरत है।
WHO के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस अदनोम घेब्रेयेसस ने कहा जलवायु संकट एक स्वास्थ्य संकट है इसलिए जलवायु कार्यों में स्वास्थ्य और कल्याण को प्राथमिकता देना नैतिक और कानूनी दायित्व है। यह एक अवसर भी है जिससे स्वस्थ भविष्य की नींव रखी जा सकती है। WHO का मानना है कि जलवायु वार्ताओं में स्वास्थ्य को शामिल कर वर्तमान और भविष्य की पीढ़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है।
स्वास्थ्य के लिए ठोस सुझाव:
WHO की विशेष रिपोर्ट में जलवायु और स्वास्थ्य को जोड़ने के लिए तीन मुख्य क्षेत्रों लोग स्थान और ग्रह पर आधारित नीतियों का जिक्र किया गया है। इसके कुछ प्रमुख सुझाव हैं
जलवायु सफलता का माप स्वास्थ्य और कल्याण के आधार पर तय हो।
जीवाश्म ईंधनों पर सब्सिडी खत्म कर स्वच्छ और स्थायी ऊर्जा में निवेश बढ़ाया
जाए।
जलवायु-स्वास्थ्य पहल के लिए वित्तीय समर्थन जुटाया जाए ताकि स्वास्थ्य प्रणालियाँ सुदृढ़ बन सकें।
ताप-स्वास्थ्य चेतावनी प्रणाली, स्वच्छ घरेलू ऊर्जा, और जीवाश्म ईंधनों की उचित मूल्य-निर्धारण जैसी प्रभावी योजनाओं में निवेश किया जाए।
स्वच्छ हवा, पानी और खाद्य सुरक्षा के लिए जैव विविधता का संरक्षण बढ़ाया जाए।
इस अवसर पर WHO के पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन और स्वास्थ्य निदेशक डॉ. मारिया नेइरा ने कहा, स्वास्थ्य जलवायु परिवर्तन का प्रत्यक्ष अनुभव है। हर जलवायु नीति में स्वास्थ्य को प्राथमिकता देकर हम बड़ी स्वास्थ्य जलवायु सुदृढ़ता और आर्थिक स्थिरता हासिल कर सकते हैं।
पेरिस समझौते के तहत 91% देशों ने अपनी जलवायु योजनाओं (Nationally Determined Contributions – NDCs) में स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी है, लेकिन इनमें से कुछ ही में स्वास्थ्य लाभों को जोड़ने के ठोस कदम उठाए गए हैं। इसे देखते हुए WHO ने आज स्वस्थ NDCs के लिए WHO गुणवत्ता मानदंड जारी किया है। इसमें स्वास्थ्य मंत्रालयों, पर्यावरण मंत्रालयों, और अन्य संबद्ध क्षेत्रों को जलवायु अनुकूलन और नीतियों में स्वास्थ्य को जोड़ने के निर्देश दिए गए हैं।
WHO, 90 देशों और 75 साझेदार संगठनों के साथ मिलकर ATACH (Alliance for Transformative Action on Climate and Health) के तहत COP26 में की गई प्रतिबद्धताओं को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहा है। ATACH का उद्देश्य जलवायु और स्वास्थ्य एजेंडा को वैश्विक स्तर पर प्राथमिकता देना है।