नई दिल्ली ब्यूरो:- संयुक्त किसान मोर्चा ने कृषि कानूनों के खिलाफ 27 सितंबर को लेकर जो भारत बंद आहूत किया था, उसका सुबह से असर दिखने लगा. सोमवार को कामकाज के पहले दिन दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर भारी जाम लग गया. कारों का रेला इतना लंबा था कि सैकड़ों मीटर तक सिर्फ कारें ही कारें दिखाई पड़ रही थीं.आंदोलित किसानों ने सुबह ही जाम कर दिया. किसानों ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को गाजीपुर बॉर्डर पर जाम किया है. एनएच 24 और एनएच9 (NH24 and NH9 Traffic Jam) दोनों जाम कर दिए गए हैं. दिल्ली पुलिस (Delhi Plice) ने ट्वीट कर ट्रैफिक को लेकर अलर्ट किया है. उसने कहा है कि यूपी से गाजीपुर (Ghazipur Border) की ओर ट्रैफिक मूवमेंट फिलहाल रोक दिया गया है. उधर गाजियाबाद पुलिस ने भी ट्रैफिक डायवर्जन को लेकर यात्रियों को अलर्ट जारी किया है. वहीं हरियाणा के बहादुरगढ़ में किसान रेलवे ट्रैक (Railway Track Protest) पर बैठ गए हैं, जिससे रेलगाड़ियों का आवागमन प्रभावित हुआ है.
