नई दिल्ली:- भारत की तेल कंपनियों ने दिनांक 249 2021 दिन शुक्रवार को तेल कंपनियों ने डीजल के दामों में 20 से 21 पैसे तक की बढ़ोतरी की है तथा डीजल के दामों में हुई बढ़ोतरी नहीं मिली है तेल कंपनियों में डीजल के दामों में 70 दिनों बाद कोई इजाफा किया है, तो वहीं दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल के दाम बढ़े हैं, अगर ऐसा ही हाल रहा तो आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़ सकते हैं।
आज के विभिन्न राज्यों में पेट्रोल के दाम
▪️दिल्ली : 101.19 रुपये प्रति लीटर
▪️मुंबई : 107.26 रुपये प्रति लीटर
▪️कोलकाता : 101.72 रुपये प्रति लीटर
▪️चेन्नई : 98.96 रुपये प्रति लीटर
▪️नोएडा: 98.52 रुपये प्रति लीटर
▪️बेंगलुरु: 104.70 रुपये प्रति लीटर
▪️पटना: 103.79 रुपये रुपये प्रति लीटर
▪️हैदराबाद : 105.62 रुपये प्रति लीटर
▪️जयपुर : 108.17 रुपये प्रति लीटर
▪️लखनऊ: 98.30 रुपये प्रति लीटर
▪️गुरुग्राम : 98.94 रुपये प्रति लीटर