Dastak Hindustan

हाई रिकॉर्ड बनाने के बाद भी Nifty में बढ़ोत्तरी जारी

नई दिल्ली :- पिछले कुछ हफ्तों के दौरान निफ्टी 50 इंडेक्स ने बार-बार 18880-18887 के प्रतिरोध स्तर का सामना किया और एक छोटे दायरे में ही कंसोलीडेट होता रहा। लेकिन हाल ही में हमें एक अप साइड गैप और पिछले हाई से ब्रेकआउट होता दिखा। ये इस बात का संकेत है कि बाजार में आगे भी तेजी बनी रहेगी। इसके अलावा एक बुलिश क्रॉसओवर भी हुआ है क्योंकि 100-डे मूविंग एवरेज (चल औसत) 200-डे मूविंग एवरेज को पार कर गया है। ये भी तेजी का संकेत है।

बेंचमार्क इंडेक्स के ब्रेकआउट को देखते हुए सलाह है कि अच्छे स्टॉक में छोटी-छोटी नई पोजीशन लेना शुरू करें। अगर निफ्टी 18880 के स्तर पर वापस आ जाता है तो निचले स्तर पर और अधिक एक्यूमुलेशन करने की सलाह होगी।

Reliance Industries: Buy | LTP: Rs 2,529.5 | आरआईएल में 2460 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 2619 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। शॉर्ट टर्म में इस स्टॉक में 3.5 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। इस साल मार्च में 2180 रुपये के स्तर के करीब निचला स्तर बनाने के बाद, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर हायर टॉप्स और हायर बॉटम बना रहे हैं। जब स्टॉक की कीमत में बढ़त हो रही थी तो यह 50-डे, 100-डे और 200-डे मूविंग एवरेज से ऊपर निकल गया। इस महीने में यह तेजी 2584 रुपये के स्तर के करीब ठहर गई, यहां से स्टॉक में गिरावट देखने को मिली। इस गिरावट को 50-डे और साथ ही 200-डे मूविंग एवरेज के पास सपोर्ट मिला और अब इसमें फिर से तेजी संकेत दिख रहे हैं। हाल ही में स्टॉक में एक गोल्डन क्रॉसओवर हुआ है जहां 50-डे मूविंग एवरेज, 200-डे मूविंग एवरेज से ऊपर चला गया है। ये स्टॉक में तेजी आने के संकेत हैं। ऐसे में इस स्टॉक में 2619 रुपये (3.5 फीसदी रिटर्न) के लक्ष्य के साथ निवेश की सलाह होगी। इसके लिए 2460 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।

Kirloskar Electric: Buy | LTP: Rs 122.65 | किर्लोस्कर इलेक्ट्रिक में 113.90 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 129.6 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। शॉर्ट टर्म में इस स्टॉक में 5.6 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। किर्लोस्कर इलेक्ट्रिक ने सिमिट्रिकल ट्राइएंगल पैटर्न से ब्रेकआउट दिया था। इस पैटर्न से ब्रेकआउट चल रहे रुझान के आगे भी कायम रहने का संकेत है। वर्तमान में यह स्टॉक एक ब्रेकआउट के कगार पर दिख रहा है। इसका रिस्क रिवॉर्ड रेशियो भी अच्छा दिख रहा है। ऐसे में ये स्टॉक मौजूदा स्तरों पर खरीदारी के लिए अच्छा दिख रहा है।

HCL Technologies: Buy | LTP: Rs 1,170.25 | एचसीएल टेक में 1149 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 1230 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। शॉर्ट टर्म में इस स्टॉक में 5 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। हाल में आई तेजी के बाद यह स्टॉक 50-डे मूविंग एवरेज और 100-डे मूविंग एवरेज से ऊपर चला गया, जिससे स्टॉक में और तेजी आ गई। वर्तमान में ये स्टॉक प्राइस ब्रेकआउट स्तर के करीब कंसोलीडेट हो रहा है। वर्तमान स्तर पर इसका रिस्क-रिवॉर्ड रेशियो भी काफी अच्छा दिख रहा है।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *