नई दिल्ली :- कॉफी पाउडर बनाने वाली कंपनी सीसीएल प्रॉडक्ट्स (इंडिया) लिमिटेड बिलियन डॉलर कंपनी बन गई है। शेयर बाजार की हालिया तेजी में कंपनी का मार्केट कैप 1 अरब डॉलर तक पहुंच गया। इस कॉफी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के शेयरों ने हाल के वर्षों में शानदार रिटर्न दिया है और यह मल्टीबैगर स्टॉक बन गया है। खास तौर पर कोरोना के बाद कंपनी के शेयरों ने शानदार वापसी की है। कॉफी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी का कहना है कि बड़े पैमाने पर प्रॉडक्शन और इनोवेशन की बदौलत कंपनी ने बेहतर ग्रोथ हासिल की है।
कंपनी के शेयरों का हाल
पिछले एक महीने में सीसीएल प्रॉडक्ट्स (CCL Products) के शेयरों में 8 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखने को मिली है, जबकि पिछले 6 महीनों में कंपनी के शेयरों में 25 पर्सेंट का उछाल रहा है। इस साल अब तक कंपनी का शेयर 545 रुपये से बढ़कर 667 रुपये पर पहुंच गया और शेयरधारकों को कुल 22 पर्सेंट का रिटर्न मिला।
पिछले एक साल में इस मल्टीबैगर स्टॉक ने 75 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। यह उन स्टॉक की सूची में शामिल है, जिसने कोरोना के बाद की अवधि में अपने शेयरधारकों को शानदार रिटर्न दिया है। पिछले तीन साल में कंपनी का स्टॉक 175 रुपये से बढ़कर 667 रुपये पर पहुंच गया और लॉन्ग टर्म इनवेस्टर्स को तकरीबन 300 पर्सेंट का रिटर्न मिला। कॉफी कंपनी ने आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले के कुव्वाकोल्ली गांव स्थित कॉन्टिनेंटल पार्क में नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित किया है। इस प्रोजेक्ट में कंपनी ने 400 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
यह पूछे जाने पर कि किन वजहों से सीसीएल प्रॉडक्ट्स इंडिया लिमिटेड बिलियन डॉलर कंपनी बनी, कंपनी के फाउंडर और चेयरमैन सी. राजेंद्र प्रसाद ने बताया, ‘तीस साल पहले जब मैंने यह देखा कि भारतीय कॉफी बीन्स को कच्चे माल की तरह एक्सपोर्ट किया जा रहा है, तो मैंने सोचा कि क्यों नहीं हम अपने देश में इसका इस्तेमाल कर तैयार माल एक्सपोर्ट करें? इससे हमारा देश ज्यादा फॉरेन एक्सचेंज की कमाई कर सकेगा और ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा।