वराणसी ब्यूरो :- वाराणसी विकास प्राधिकरण अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा गतिमान सेवा सप्ताह में संत गुरु रविदास पार्क व अन्य स्थलों पर चलाया गया स्वच्छता अभियान वाराणसी विकास प्राधिकरण अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा आज दिनांक 18.09.2021 को सेवा सप्ताह के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया गया । स्वच्छता अभियान में प्राधिकरण कार्मिकों द्वारा जन सेवा एवं पूर्ण समर्पण की भावना को आत्मसात करते हुये स्वच्छता को मूल में रखते हुये प्राधिकरण द्वारा विकसित एवं रख-रखाव किए जा रहे संत गुरु रविदास पार्क नगवां में वृहद रूप से सफाई एवं स्वच्छता कार्यक्रम क्रियान्वित किया गया । जिसके अंदर सम्पूर्ण पार्क परिसर, पार्किंग क्षेत्र, शाप क्षेत्र, घाट क्षेत्र पर व्यापक रूप से सफाई की गयी तथा एकत्र कूड़े का यथोचित निस्तारण किया गया। इसके अतिरिक्त प्राधिकरण कार्यालय, लालपुर आवासीय योजना प्रथम एवं द्वितीय चरण, रामनगर आवासीय योजना, संत गुरु रविदास पार्क नगवां एवं पं. दीन दयाल उपाध्याय स्मृति स्मारक स्थल, पड़ाव पर अलग-अलग समूहों में एक साथ साफ सफाई की गयी तथा आस-पास के आम-जनमानस से नियमित तौर पर अपने आस पास सफाई रखने हेतु जागरूकता प्रदान की गयी।अभियान में प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया ।?
