नई दिल्ली:- अग्निपथ योजना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वक्तव्य पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, “भारतीय सेना की पेशेवर प्रतिष्ठा दुनिया में बहुत ऊँची है, इस पेशेवरता को बनाए रखना पूरे देश के हित में है। जब आप ऐसी स्थिति बनाते हैं जहाँ सैनिकों को 6 महीने तक प्रशिक्षित किया जाता है और फिर वे 3-4 साल तक ही सेवा दे सकते हैं, इससे आप भारतीय सेना के प्रशिक्षण और पेशेवर गुणवत्ता को कम कर रहे हैं। मेरा मानना है कि यह बहुत नुकसानदेह है, इसका एकमात्र कारण पेंशन के लिए पैसे बचाना है और इसलिए मुझे लगता है कि जब हम सत्ता में आएंगे तो कांग्रेस का इस योजना को खत्म करने का फैसला बिल्कुल उचित है।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि सरकार बेरोजगार नौजवानों को राहत दे सके इसलिए भी अग्निवीर योजना लेकर आई है। कुछ दिन नौजवान अगर अग्निवीर योजना में काम करते हैं तो उन्हें सेना के दूसरे विभागों में काम करने का अवसर भी मिलता है। प्रधानमंत्री का कहना है कि विपक्ष को राजनीति नहीं करना चाहिए। हर विषय पर राजनीति करना ठीक नहीं है।
अग्निवीर योजना पर समाजवादी पार्टी सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, “मुझे ये कहते हुए गर्व है कि हमारी सेना का एक गौरवशाली इतिहास रहा है। लेकिन अफसोस है कि भाजपा की सरकार ने अग्निवारी योजना की व्यवस्था की है। इससे ज्यादा अपमान सेना का नहीं हो सकता है। जब INDIA गठबंधन की सरकार आएगी तो हम 24 घंटों में इस योजना को खत्म करके सामान्य भर्ती करेंगे।
अग्निवीर योजना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि क्या कारगिल युद्ध में अग्निवीर थे? कारगिल युद्ध तो हमे भारत की विश्व विजयी सेना के साथ जीता था। हम कारगिल के शहीदों को प्रणाम करते हैं लेकिन 6 महीने के प्रशिक्षण के बाद इन अग्निवीरों को चीन और पाकिस्तान के सामने सीमा पर खड़ा करना निर्दयता और क्रूरता है।
ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Deprecated: File Theme without comments.php is deprecated since version 3.0.0 with no alternative available. Please include a comments.php template in your theme. in /home/u754392520/domains/dastakhindustan.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114