Dastak Hindustan

किरोन पोलार्ड इन 5 क्रिकेटरों को मानते हैं T-20 का सबसे खतरनाक खिलाड़ी लिस्ट में चौथा नाम चौकाने वाला

वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर किरोन पोलार्ड अपने शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं वह काफी लंबे समय से अपने देश के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं इसके साथ ही वह अलग-अलग देशों में होने वाले क्रिकेट लीग में भी खेलते हुए नजर आते हैं क्रिकेट लीग में सबसे मशहूर आईपीएल ( इंडियन प्रीमियर लीग ) में वह सबसे ज्यादा बार खिताब जीतने वाली टीम मुंबई इंडियंस के मुख्य सदस्य है हाल ही में उन्होंने उन 5 खिलाड़ियों को नाम बताया है जिन्हें वह वर्ल्ड के सबसे बेहतरीन टी 20 खिलाड़ी मानते हैं आज हम इस आर्टिकल के जरिए आपको उन टॉप 5 टी 20 क्रिकेटरों के बारे में बताएंगे जिन्हें किरोन पोलार्ड दुनिया के टॉप टी 20 खिलाड़ी मानते हैं उनके इस लिस्ट में सबसे ज्यादा 3 खिलाड़ी उनके ही देश वेस्टइंडीज के हैं. वहीं 1 भारत और 1 श्रीलंका का खिलाड़ी है

इस लिस्ट में 1 नंबर उनके हमवतन और साथी खिलाड़ी क्रिस गेल को रखा है और यह बिल्कुल जायज भी है. क्योकी वेस्टइंडीज के इस धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल का टी 20 क्रिकेट में अब तक का रिकार्ड बेहद ही शानदार रहा है गेल ने अबतक टी 20 में कुल 446 मैच खेला है इस दौरान गेल के बल्ले से 14261 रन निकले हैं इसके साथ ही गेल ने टी 20 में कुल 22 शतकीय पारी भी खेली है टी 20 में 175 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है साल 2012 और 2016 में टी 20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली वेस्टइंडीज टीम का भी गेल अह्म सदस्य रहे हैं इस लिस्ट में अगला नंबर श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का आता है बता दें कि क्रिकेट जगत में लसिथ मलिंगा को यार्कर किंग के नाम से जाना जाता है. वहीं, मलिंगा के टी 20 का करियर की बात करे तो उन्होंने टी 20 में 295 मुकाबले खेले हैं जिसमें उनका शानदार रिकार्ड रहा है उन्होंने टी 20 में कुल 390 विकेट चटकाया है फिलहाल लसिथ मलिंगा क्रिकेट के सभी फार्मेटो से संन्यास ले चुके है आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए भी लसिथ मलिंगा ने अपने शानदार प्रदर्शन का छाप छोड़ा था इस लिस्ट में 3 नंबर पर पोलार्ड ने अपने साथी वेस्टइंडीज खिलाड़ी सुनील नरेन को रखा है दाएं हाथ के इस स्पिन गेंदबाज को मिस्ट्री स्पिनर के नाम से भी जाना जाता है इनकी स्पिन गेंदों को समझना अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों के लिए आज भी एक पहेली का विषय है. नरेन के नाम टी 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं नरेन 383 टी 20 मैचों में गेंदबाजी करते हुए अब तक कुल 425 विकेट लिया है वहीं 512 मैचों में 553 विकेट लेने वाले गेंदबाज ड्वेन ब्रावो पहले नंबर पर मौजूद हैं नरेन का गेंदबाजी मे बेस्ट प्रदर्शन 5/19 है. वहीं 12 बार टी 20 में नरेन कुल 4 विकेट लिए है. फिलहाल सुनील नरेन आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के लिए बतौर ऑलराउंडर खिलाड़ी खेल रहे हैं पोलार्ड ने वर्ल्ड के सबसे 5 टी 20 खिलाड़ियों में नंबर 4 पर भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को रखा है धोनी को क्रिकेट जगत में कैप्टन कूल के नाम से जाना जाता है वहीं, धोनी के टी 20 क्रिकेट करियर की बात करे तो उन्होंने अब तक टी 20 में कुल 220 मुकाबला खेला है इस दौरान धोनी ने टी 20 में कुल 4600 रन अपने नाम किया है इसके साथ ही धोनी ने टी 20 में स्टंप के पिछे कुल 185 कैच और 84 बल्लेबाजों को स्टंपिंग भी कर चुके हैं बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी भारतीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं फिलहाल वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं अपनी कप्तानी में धोनी ने साल 2007 में भारत को टी 20 वर्ल्ड कप और आईपीएल में 4 बार चेन्नई सुपर किंग्स को ट्रॉफी जिता चुके हैं|

वेस्टइंडीज का यह धाकड़ ऑलराउंडर वर्ल्ड के सबसे 5 टी 20 खिलाड़ियों में नंबर 5 पर खुद को रखा है. बतौर ऑलराउंडर क्रिकेट खेलने वाला वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम का यह दिग्गज खिलाड़ी अपने टी 20 कैरियर में अब तक कुल 300 विकेट चटका चुका है. इसके साथ ही पोलार्ड को किसी भी क्रम पर उतकर कर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए भी जाना जाता है. पोलार्ड ने वेस्टइंडीज और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए अपने दम पर कई सारे मैच जिताए हैं. वहीं, टी 20 में पोलार्ड ने 508 मैचों में बल्लेबाजी करते हुए कुल 11,326 रन बनाए हैं. टी 20 में 104 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है|

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *