पेटीएम :-
देश की सबसे चर्चित पेमेंट ऐप में से एक पेटीएम अपने तिमाही नतीजों को पेश करने की तैयारी कर रही है। लेकिन, इसी बीच उसके दो और सीनियर अधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है।
इस्तीफा देने वालों में यूपीआई और यूजर ग्रोथ वर्टिकल के चीफ बिजनेस ऑफिसर अजय विक्रम सिंह और ऑफलाइन पेमेंट्स के बिपिन कौल शामिल हैं। यह सब कंपनी की मौजूदा रिस्ट्रक्चरिंग प्रक्रिया के तहत हो रहा है।
पेटीएम ने एक बयान में कहा, ‘कंपनी अपने सभी बिजनेस वर्टिकल में मजबूत ग्रोथ सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। हम अभी रिस्ट्रक्चरिंग प्रोसेस से गुजर रहे हैं, यह पेटीएम के सीईओ के कंपनी को लेकर नए नजरिए का संकेत है। ये बदलाव पेटीएम के नेक्स्ट लाइन के अधिकारियों को मजबूत करने का तरीका है।
पेटीएम के अनुसार, प्रेसिडेंट और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर भावेश गुप्ता ने ‘निजी कारणों’ के कारण करियर में ब्रेक लिया है और अब वह सलाहकार की भूमिका में रहेंगे। पेटीएम ने अपनी वेल्थ सब्सिडियरी में भी बड़ा बदलाव किया है। उसने राकेश सिंह को पेटीएम मनी लिमिटेड के नए सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है।
अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें