अमेठी (उत्तर प्रदेश):– अमेठी जिले में कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के महासचिव रहे ‘राजेश्वर प्रताप सिंह थौरी’ बीजेपी में शामिल हुए। दरअसल अमेठी में कांग्रेस के बड़े चेहरा को सदस्यता दिलाने के बाद केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर हमला बोला है।
स्मृति ईरानी ने कहा अगर वह इसे अपना घर मानते तो कम से कम अपने नेता से तो न्याय यात्रा के दौरान जरूर मिलते। और राहुल के नही मिलने का दुख है कि उनका एक बड़ा चेहरा ‘राजेश्वर प्रताप सिंह थौरी’ भाजपा के विकास कार्यों से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुआ है। राहुल गांधी और गांधी परिवार जो न्याय की बात करते हैं पहले किसानों को न्याय दें। जिनकी सम्राट साइकिल के नाम पर जमीन कब्जा कर रखी है।
*राजेश्वर प्रताप सिंह थौरी बीजेपी में शामिल हुए
* यूपी कांग्रेस के महासचिव रहे हैं राजेश्वर थौरी
*पूर्व ब्लॉक प्रमुख दद्दन सिंह, रमेश सिंह BJP में शामिल
*संजय सिंह, अनुराग सिंह, अमित सिंह BJP में शामिल
*सत्यम सिंह, कुलवंत सिंह, आलोक सिंह BJP में शामिल
*धर्मवीर मौर्य, अरविंद अग्रहरि, धर्मेंद्र सिंह BJP में शामिल
*रमेश कुमार चौबे और अजय तिवारी भी BJP में शामिल
*कांग्रेसी नेताओं की BJP में ज्वाइनिंग से कांग्रेस में हड़कंप
*कांग्रेसी नेताओं को स्मृति ईरानी ने बीजेपी में शामिल कराया।