नई दिल्ली :- लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन को उसकी शानदार बीमा पॉलिसी के लिए जाना जाता है। गौरतलब है कि लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन के द्वारा एक और नया प्लान 6 फरवरी को लॉन्च किया गया है। लोगों के बीच में भी इस पॉलिसी को लेकर काफी बातचीत हो रही है। हम आपको इस आर्टिकल में एलआईसी के इसी प्लान के बारे में बताने जा रह7े हैं। इस प्लान का नाम एलआईसी इंडेक्स प्लस है।
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि यह एक यूनिट लिंक्ड प्लान है। आइए आपको इस प्लान के बारे में विस्तार से बताते हैं, ताकि आपको इसके बारे में सबकुछ पता चल सके और आप इसमें अपने हिसाब के पैसे इनवेस्ट कर सकें।
इस प्लान की सबसे खास बात ये है कि इसमें आपको पर्सनल इंश्योरेंस के साथ सेविंग का मौका मिलता है। मतलब आप अपने परिवार की सुरक्षा तो कर ही रहे हैं, साथ ही पैसों की बचत भी कर रहे हैं। आपको बताते चलें कि इस इ्ंश्योरेंस पॉलिसी में हर साल 2.5 लाख रुपए तक का प्रीमियम टैक्स फ्री भी है। यानीू अगर आप इसमें पैसे डाल रहे हैं, तो आपके टैक्स की बचत भी हो रही है।
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें