Dastak Hindustan

पेपर लीक के बाद झारखंड CGL थर्ड शिफ्ट की परीक्षा रद्द

रांची (झारखंड):- झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की ओर से बीती 28 जनवरी को आयोजित सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का एक पेपर रद्द कर दिया गया है। बीते रविवार की देर रात आयोग ने परीक्षा रद्द करने की अधिसूचना जारी की। जेएसएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 28 जनवरी 2024 को तीसरी पाली में हुई सामान्य ज्ञान की परीक्षा पेपर लीक होने के चलते रद्द कर दी गई है। वहीं, परीक्षा की अगली तिथि जल्द ही वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। केंद्रों पर छात्रों ने किया जमकर हंगामा बताया जा रहा है कि बीते रविवार को 735 केंद्रों पर 3 पालियों में जेएसएससी की परीक्षा ली जा रही थी। इसके लिए करीब 3 लाख परीक्षार्थी एग्जाम सेंटर पहुंचे थे।

सामान्य ज्ञान के पेपर की परीक्षा तीसरी पाली में होनी थी। इससे पहले ही सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न पत्र और उसके जवाब की कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। वहीं, अभ्यर्थियों का आरोप है कि इससे जुड़े मिलते-जुलते सवाल और जवाब सोशल मीडिया पर पहले से ही आ गये थे, जिसके चलते बीते रविवार को परीक्षा केंद्रों पर छात्रों ने जमकर हंगामा किया। हंगामा कर रहे छात्रों ने बताया कि तीसरे परीक्षा शुरू होने से पहले ही पूछे जाने वाले सवालों के जवाब मोबाइल पर आ चुके थे।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *