Dastak Hindustan

दिल्‍ली में गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियां जोरों पर, बुधवार से तय रूट पर परेड की रिहर्सल शुरू

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल होने से पहले इस हफ्ते परेड में हिस्सा लेने वाले सभी मार्चिंग दस्ते विजय चौक से इंडिया गेट तक परेड के रूट पर रिहर्सल करेंगे। ये रिहर्सल बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को सुबह सवा 10 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक होगी। इस दौरान विजय चौक, इंडिया गेट, कर्तव्य पथ और उससे सटे आस-पास के अन्य रास्तों से ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा। इनमें मान सिंह रोड, जनपथ, रफी मार्ग, रायसीना रोड, मोतीलाल नेहरू मार्ग और दारा शिकोह मार्ग शामिल हैं। इसके चलते सुबह ऑफिस जाने या अन्य जरूरी कामों से निकले लोगों को दिक्कत हो सकती है। ट्रैफिक पुलिस ने इस संबंध में एक एडवाइजरी भी जारी कर दी है। सोशल मीडिया के जरिए भी लोगों को इस बारे में जानकारी दी जा रही है।

गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल: इन रास्‍तों का करें इस्‍तेमाल

ट्रैफिक पुलिस ने साउथ से नॉर्थ या ईस्ट से वेस्ट दिल्ली जा रहे लोगों को रिंग रोड, बारापूला एलिवेटेड रोड, मदर टेरेसा क्रिसेंट, सरदार पटेल मार्ग, वंदे मातरम मार्ग, अरविंदो मार्ग, लोधी रोड, सफदरजंग रोड, मथुरा रोड, भैरों रोड, लाला लाजपत राय मार्ग, बाबा खड़क सिंह मार्ग, मंदिर मार्ग, रानी झांसी रोड, कनॉट प्लेस, विकास मार्ग, आईटीओ, डीडीयू मार्ग, जवाहरलाल नेहरू मार्ग, अक्षरधाम, नोएडा लिंक रोड, डीएनडी से होकर जाने की सलाह दी है।

 

डायवर्जन की वजह से आईटीओ, मंडी हाउस, डीडीयू मार्ग, तिलक मार्ग, विकास मार्ग, मथुरा रोड, भगवानदास रोड, अशोक रोड जैसे रास्तों पर भी ट्रैफिक हैवी रहने की आशंका है। ऐसे में एयरपोर्ट, बस अड्डे, रेलवे स्टेशन, अस्पताल जा रहे लोगों को एक्स्ट्रा टाइम लेकर चलने और सड़क मार्ग के बजाय मेट्रो से सफर करने की सलाह दी गई है।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *