Dastak Hindustan

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए कानपुर में बुधवार सुबह 9 से 3 बजे तक सभी भरी वाहनों की नो एंट्री पास रहेंगे अमान्य


कानपुर( उत्तर प्रदेश):– माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के आगमन के फल स्वरुप सभी पास जो नो एंट्री में चलने के लिए दिए गए हैं वह निरस्त समझे जाएंगे। कोई भी पास धारक ट्रक या कोई भी भारी वाहन शहर के अंदर प्रवेश नहीं करेंगे।

डीसीपी ट्रैफिक/वेस्ट बीबीजीटीएस मूर्ति द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि सभी ट्रक ऑपरेटर्स ध्यान दें कि दिनांक 10 नवंबर 2021 को प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक नो एंट्री में प्रवेश नहीं करेगा। लोकल ट्रक यूनियन एवं सभी ट्रक एसोसिएशन इसको पूरी तरह से पालन करें।नो एंट्री में चलने के लिए दिए गए पास वह इस अवधि में स्वतः ही निरस्त समझे जाएंगे।

इसके साथ ही रोडवेज की बसें जो टाटमिल से चलकर रामादेवी जाती हैं। वह कल दिनांक 10 नवंबर 2021 को टाटमिल से दाहिने मुड़कर यशोदा नगर हो कर के अपने गंतव्य की ओर जाएंगी। इसी तरह रामादेवी से कोई भी बस टाटमिल की ओर नहीं आएगी। वह यशोदा नगर हो करके टाटमिल की तरफ आएगी।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *