Dastak Hindustan

अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध वाराणसी विकास प्राधिकरण ने की ध्वस्तिकरण की कार्यवाही

वाराणसी ब्यूरो:- उपाध्यक्ष महोदया द्वारा दिए गए निर्देश का पालन करते हुए वाराणसी विकास प्राधिकरण की संयुक्त प्रवर्तन टीम द्वारा आज दिनाँक 21-10-2021 को मुगल सराय एवं रामनगर वार्ड में अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध ध्वस्तिकरण की कार्यवाही संपादित की गयी। अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध ध्वस्तिकरण की कार्यवाही

वार्ड मुगलसराय
आज दिनाँक 21-10-2021 को मुगलसराय वार्ड के अंतर्गत विश्वनाथ नगर कालोनी अलीनगर आलू मिल के पास श्री अमित कुमार जायसवाल द्वारा लगभग 20 बीघे में की जा रही अवैध प्लाटिंग / अनाधिकृत उपविभाजन को वाराणसी विकास प्राधिकरण की संयुक्त प्रवर्तन टीम द्वारा ध्वस्त किया गया। ध्वस्तिकरण कार्यवाही के दौरान श्री सीबी दीक्षित, जोनल अधिकारी (मुगलसराय), श्री देवचंद्र राम, ज़ोनल अधिकारी (रामनगर), श्री आरके सिंह (क्षेत्रिय अवर अभियंता), श्री सत्य देव सिंह,
अवर अभियंता एवं थाना-अलीनगर की पुलिस फोर्स मौजूद रहे।


वार्ड रामनगर
आज दिनाँक 21-10-2021 को रामनगर वार्ड के अंतर्गत ग्राम सुल्तानपुर लगभग 20 बीघे में की जा रही अवैध प्लाटिंग / अनाधिकृत उपविभाजन को वाराणसी विकास प्राधिकरण की संयुक्त प्रवर्तन टीम द्वारा ध्वस्त किया गया। ध्वस्तिकरण कार्यवाही के दौरान श्री सीबी दीक्षित, जोनल अधिकारी (मुगलसराय), श्री देवचंद्र राम, ज़ोनल अधिकारी (रामनगर), श्री आरके सिंह अवर अभियंता, श्री सत्य देव सिंह, (क्षेत्रिय अवर अभियंता) एवं थाना-अलीनगर की पुलिस फोर्स मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि शहर के सुनियोजित विकास हेतु मानक के अनुसार चौड़ी सड़के, पार्क, सीवेज-ड्रेनेज, इत्यादि मानक कालोनी के अनिवार्य अपेक्षाए है। उक्त मानक को पूर्ण किये बिना, बगैर ले-आउट मानचित्र स्वीकृत कराये/किये जा रही है अवैध प्लाटिंग/अनाधिकृत उपविभाजन के विरूद्ध प्राधिकरण द्वारा आगे भी प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी।

उक्त कार्यवाहियों के फलरूप वाराणसी विकास प्राधिकरण में बड़ी संख्या में ले-आउट मैप (तलपट मानचित्र) दाखिल हुए है। उक्त मानचित्रों की स्वीकृति से जहाँ वी0डी0ए0 की आय मे वृद्धि होगी एवं शहर का सुनियोजित विकास हो सकेगा एवं आम नागरिकों को स्वीकृत सुनियोजित कालोनी में समस्त अवस्थापना सुविधाओं यथा सड़क, सीवर, पानी, बिजली, पार्क इत्यादि युक्त भूखण्ड प्राप्ति का अवसर मिल सकेगा।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *