बांदा (उत्तर प्रदेश):- बांदा के जिला विद्यालय निरीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह द्वारा अतर्रा के विद्यालयों का निरीक्षण किया गया, राजकीय इ का अतर्रा में बोर्ड परीक्षा का निरीक्षण किया इसके बाद ब्रह्म विज्ञान इ का अतर्रा का निरीक्षण किया, सभी शिक्षक कक्षाओं में शिक्षण करते हुए पाये गये तथा सभी छात्र मास्क पहनें हुए कक्षाओं में पढ रहे थे, प्रधानाचार्य शिवदत्त त्रिपाठी के साथ कक्षाओं का निरीक्षण किया तथा बच्चों को कोविड 19 का पालन करने को कहा कि सभी लोग विद्यालय की वेशभूषा में आये तथा मन लगाकर अध्ययन करें तथा रास्ते में भी मास्क लगाकर जाये बच्चों से प्रश्न पूछकर संतुष्ट हुए, इसके बाद खुरहण्ड इ का निरीक्षण किया रास्ते में मिलने वाले बच्चों से कोचिंग की जानकारी लेते हुए कड़े निर्देश दिए कि विद्यालय समय में कोई भी कोचिंग न पढें विद्यालय जाये तथा कोई भी कोचिंग विद्यालय समय में संचालित न हो।
