Dastak Hindustan

कर्मचारी राज्य बीमा निगम में जुड़े 19.88 लाख नए कर्मचारी

नई दिल्ली :- कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने जुलाई 2023 में अपनी स्वास्थ्य बीमा योजना ईएसआई के तहत 19.88 लाख नए कर्मचारी जोड़े हैं। श्रम मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि ईएसआईसी के अस्थायी पेरोल आंकड़ों के मुताबिक समीक्षाधीन महीने में 19.88 लाख नए कर्मचारी जुड़े। बयान में कहा गया कि इस दौरान लगभग 27,870 नए प्रतिष्ठान पंजीकृत हुए और उन्हें ईएसआईसी के सामाजिक सुरक्षा दायरे में लाया गया। आंकड़ों से पता चलता है कि युवाओं के लिए अधिक नौकरियां पैदा हुईं। इस दौरान जोड़े गए कुल 19.88 लाख कर्मचारियों में 9.54 लाख कर्मचारी 25 साल से कम उम्र के थे।

इसी तरह जुलाई में महिला सदस्यों का शुद्ध नामांकन 3.82 लाख था जबकि कुल 52 ट्रांसजेंडर कर्मचारियों को ईएसआई योजना के तहत पंजीकृत किया गया। बयान में कहा गया कि पेरोल आंकड़े अनंतिम है क्योंकि आंकड़े जमा करना एक लगातार चलने वाली प्रक्रिया है।

बॉन्ड प्रतिभूतियों में निवेश करने वाली म्यूचुअल फंड (डेट म्यूचुअल फंड) योजनाओं से पिछले महीने 25,872 करोड़ रुपये की निकासी हुई है। निवेशकों के सतर्क रुख और अमेरिका में मौजूदा ब्याज दर परिदृश्य के चलते ऐसा हुआ। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के मुताबिक समीक्षाधीन महीने के दौरान 16 बॉन्ड श्रेणियों में से नौ में शुद्ध निकासी हुई।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *